google.com, pub-8820697765424761, DIRECT, f08c47fec0942fa0
Punjab News

दिल्ली किसानी धरने से बीमार होने पर वापस लौटे किसान की इलाज दौरान मौत

भवानीगढ़, 21 नवंबर, 2021: दिल्ली किसान धरने में शामिल हुए के पास के गाँव माझा के किसान जंग सिंह पुत्र सरी मोदन सिंह (65) की दिल्ली धरने दौरान ही सेहत ढीली होने उपरांत हस्पताल में इलाज दौरान मौत हो गई।

इस सम्बन्धित जानकारी देते बीकेयू एकता डकौंदा के नेताओं सुखदेव सिंह बालद कलाँ और अंग्रेज सिंह माझी ने बताया कि मृतक किसान जंग सिंह दिल्ली में सिंघू बार्डर और 20 दिन के लगभग रहा, इस दौरान उसको ज़्यादा बीमार होने के कारण पिछले इतवार गाँव बुलायआ गया था। यहाँ से ही उसे सरकारी हस्पताल नाभा में भरती करवाया गया, परंतु इलाज दौरान ही उस की मौत हो गई।

उन बताया कि मृतक जंग सिंह सिर्फ़ डेढ़ एकड़ ज़मीन का मालिक था और उस के सिर 3लाख रुपए के करीब सरकारी और ग़ैर सरकारी कर्ज़ था। उन पंजाब सरकार से पीडित परिवार को मुआवज़ा देने पर परिवार के एक जीव को नौकरी देने की माँग की।

आज गाँव माझा में ससकार मौके बीकेयू एकता डकौंदा के ब्लाक जनरल सचिव सुखदेव सिंह बालद कलाँ और अंग्रेज सिंह माझी समेत किसान नेताओं ने जंग सिंह की मृतक देह को किसानी झंडा लहरा कर शलामी दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button