आज सुखबीर बादल का नेतृत्व में शामिल होणेगे हनी फत्तणवाला और भाई हरनिरपाल कक्कू
आज सुखबीर सिंह बादल प्रधान शिरोमणि अकाली दल की अगुवाई में कांग्रेस के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल के मामा के बेटे जगजीत सिंह बराड़ हनी पतंग वाला कांग्रेस पार्टी को छोड़ अकाली दल का हाथ पकड़ेंगे काफी लंबे समय से कांग्रेस पार्टी की ओर से जगजीत सिंह बराड़ हनी फ़तन वाला को पार्टी की ओर से किया जा रहा था इग्नोर जिसके चलते आज वह अपने साथियों के साथ शिरोमणि अकाली दल में शामिल होंगे
पिछले 5 साल जगजीत सिंह बराड़ हनी फतनवाला कांग्रेस के पंजाब प्रदेश कमेटी के जनरल सकतर के पद पर रहे हैं
दूसरी तरफ कांग्रेस के ही बड़े परिवार से संबंधित भाई हर निरपाल सिंह कुकू जो कि पिछले 5 साल से हल्का कोटकपूरा मैं कांग्रेस पार्टी जी जान से सेवा करते आ रहे हैं लेकिन पिछले दिनों कांग्रेस हाई कमांड की तरफ से उनको हल्का कोटकपूरा से टिकट नहीं दी गई जिसकी वह दावेदारी कर रहे थे उनकी जगह किसी और को हल्का कोटकपूरा से टिकट दी गई है जिसके चलते मैं भी कांग्रेस पार्टी से नाराज चलते आ रहे हैं और आज शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल की अगवानी में सुबह 11:30 बजे के करीब अकाली दल में शामिल होंगे